मेरठ 25 अप्रैल। बुढ़ाना गेट स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर आज प्रेसवार्ता हुई जिसमें पार्टी की गतिविधियों को जनता तक पहुंचाने और आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को पूर्ण बहुमत से जीताने के लिये सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विचार विमर्श किया। इस मौके पर पार्टी नेताओं ने कहा कि बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय हो जाना चाहिये और पार्टी की नीतियों को बताने में जुट जाए ताकि आने समय समय में लोग कांग्रेस को ही अपना कीमती वोट देकर लोकसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज करा सकें। वहीं बताया जाता है कि आज प्रेसवार्ता में पार्टी कि कददावर नेता ने भी शिरकत की। इस दौरान कृष्ण कुमार किशनी, पूर्व विधायक पंडित जयनारायण शर्मा, हरिकिशन वर्मा, विनोद मोघा आदि मौजूद रहें।
loading...