मेरठ 12 अप्रैल। पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब के निदेशक आयूष गोयल व पीयूष गोयल ने आज कमिश्नरी चैराहे पर पक्षियों के संरक्षण हेतु मिटटी के सकोरों का वितरण किया। कार्यक्रम का आयोजन का नाम बुलंद आवाज पक्षियों के नाम। उन्होंने कहा कि पक्षियों को बचाना हमारा कर्तव्य है। इन्हे संरक्षण देने से पर्यावरण की सुरक्षा होगाी। इस तरह के कार्य में सभी को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहियें ।
loading...