मेरठ 25 जून। पावरलूम बुनकरों की विभिन्न प्रकार के किये जा रहे उत्पीड़न और उन्हे शासन के आदेशों के तहत दी जाने वाली सुविधाएं न दिये जाने के विरोध में आज मेरठ शहर से सपा विधायक रफीक अंसारी के नेतृत्व में भारी संख्या में बनुकरों ने कमिश्नरी पार्क में एक विशाल सभा कर वर्तमान सरकार को चेताया। कि पूर्व में तय सुविधाएं नियम अनुसार दी जाए। और बुनकरों का उत्पीड़न बंद किया जाए। पूर्व घोषित इस जनसभा और प्रदर्शन में भाग लेने हेतु आज भारी संख्या में बुनकर अपने अपने वाहनों से कमिश्नरी चैराहा पहुंचे। और जत्थों के रूप में अपनी मांगों के समर्थन के साथ ही रफीक अंसारी जिन्दाबाद के नारे लगाए जहां प्रमुख बुनकर नेताओं ने उन्हे संबोधित किया और अपनी मांगें रखी। आज के इस प्रदर्शन में बुनकरों की अभूतपूर्व भीड़ रही। भयंकर गर्मी के चलते सभा में शामिल बुनकर समाज के लोग हिम्मत के साथ जुटे हुए थे जिससे यह लग रहा था कि उनकी मांग उचित है। जो पूरी होनी चाहिये। यहां उपस्थितों को संबोधित करते हुए शहर से सपा विधायक रफीक अंसारी ने कहा कि पावरलूम के माध्यम से अपनी रोजी रोटी कमाते हैं। लेकिन भारी बिजली बिलों का बिल आने से वह काफी परेशान है जिससे बिजली विभाग द्वारा उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं या फिर अनाप शनाप बिल बनाकर भेजे जा रहे हैं। इससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि प्रदेश सरकार बुनकरों को राहत देने के बजाए खुला उत्पीड़न कर रही है। रफीक अंसारी ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी को एकजुटता दिखानी होगी तभी बुनकर समाज अपना हक हासिल कर सकेंगा। दूसरी तरफ रजिस्टेशन के नाम पर बुनकरों को तरह तरह से परेशान किया जा रहा है।
बुनकरों को एकजुटता से मिलेगा हकः रफीक अंसारी ,कमिश्नरी चैराहे पर हुई विशाल सभा, सैकड़ों ने उठायी मांग
loading...