मेरठ 5 जनवरी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर आज सपा नेताओं ने अपर पुलिस महानिदेशक को दो पृष्ठ का ज्ञापन सौंपकर घटनाओं में अंकुश लगाने की मांग की। इस दौरान सपा शहर विधायक रफीक अंसारी ने कहा कि जब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का राज कायम हुआ है तब से आज तक अपराधिक व ज्वलंत समस्याओं का अंबार हो गया है। बदमाश खुलकर लूट, हत्या, डकैती, चैन स्नेचिंग जैसी सनसनी खेज घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं बावजूद उसके हमारे जिले में पुलिस प्रशासन बदमाशों के आगे विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि अभी हाल में भगत सिंह मार्केट में
सांप्रदायिक घटना हुई जिसमें भाजपा के एक नेता ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। जो पूरी तरह गलत है। अगर पुलिस सजगता से काम नहीं लेती तो शायद शहर में बवाल हो जाता। इस दौरान अब्दुल अलवी, रिहानुदीन, निरंजन सिंह, विजय पाल सिंह आदि मौजूद रहें
भाजपा सरकार में बढ़ रही अपराधिक घटनाएंः रफीक अंसारी
loading...