Sunday, September 15

उपनिबंधक कार्यालय पर छापेमारी, सिटी मजिस्ट्रेट व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को कार्यालय में नहीं मिला बाहरी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 अगस्त (प्र)। सरकारी कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों द्वारा कराए जा रहे कार्यों को लेकर प्रदेश सरकार ने अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। सोमवार को आरटीओ कार्यालय पर छापेमारी कर कुछ लोगों को दबोचा गया था। मंगलवार को डीएम के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर मेडा परिसर स्थित उपनिबंधक कार्यालय पर छापेमारी की। हालांकि यहां कोई बाहरी व्यक्ति कार्य करता हुए नहीं मिला, लेकिन अव्यवस्था देखकर सिटी मजिस्ट्रेट ने सुधार के लिए निर्देश किया।

डीएम दीपक मीणा के आदेश पर मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया व सीओ अभिषेक तिवारी पुलिस फोर्स के साथ प्राधिकरण परिसर पहुंचे। अधिकारी उपनिबंधक कार्यालय प्रथम व तृतीय में छापेमारी की। अधिकारियों ने कार्य कर रहे कर्मचारियों का पटल संबंधित कार्य को लेकर जानकारी ली और उपनिबंधक अधिकारियों से भी कार्यालय में कार्य कर रहे लोगों के बारे में पूछताछ की। इस दौरान दोनों कार्यालयों में बड़ी संख्या में लोगों को देखकर सवाल किया व अव्यवस्था को ठीक करने के लिए निर्देशित किया।

उधर, कार्यालयों में बड़ी संख्या में कुर्सी और कंप्यूटर लगे होने के बाद भी यहां मात्र दो कर्मचारियों के तैनात होने को लेकर भी अधिकारियों ने सवाल किए। जवाब में उपनिबंधक अधिकारियों ने कार्यालय में बेहद कम स्टाफ होने और कार्य पर असर पड़ने की बात भी अधिकारियों के समक्ष रख दी। सिटी मजिस्ट्रेट ने किसी भी हाल में कार्यालय में बाहरी व्यक्ति से कार्य न कराने को लेकर निर्देशित किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि डीएम के निर्देश पर छापेमारी की गई है। आगे भी चिह्नित कार्यालयों पर छापेमारी की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply