मेरठ 23 जनवरी। बसंत पंचमी के ठीक एक दिन बाद आज आसमान में घने बादल छाए रहने व रिमझिम बारिश के द्वारा एक बार फिर सर्दी ने दस्तक दी। वहीं शहर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। बारिश से सड़कों पर जाम लग गया है वहीं सर्दी का कहर जारी रहेगा। इसके अलावा शहर में भी बारिश होने से लोगों को अपने घरों व प्रतिष्ठानों में कैद होने पर मजबूर होना पड़ा। बताते चले कि पिछले हफ्ते भर से अधिक समय से अच्छी धूप निकल रही थी। इसलिए पारा चढ़ने लगा था। सुबह-शाम की सर्दी ज्यादा थी।
इस बीच फिर मौसम ने करवट बदली। आज सुबह लोग सोकर उठे तो आसमान में घने बादल छाए हुए थे। हल्की सर्द हवाएं भी चल रही थीं। दोपहर के करीब 2.30 बजे रिमझिम बारिश हो गई। बारिश तो थम गई, लेकिन बादलों के न छंटने से धूप नहीं निकली। इसके चलते बच्चे भी स्कूलों में ठिठुरते नजर आए। शरीर पर कपड़ों का लबादा भी बढ़ गया। तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हुई है। वहीं रिमझिम बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है। किसान एक-दो बारिश का और इंतजार कर रहे हैं, ताकि गेहूं की फसल को लाभ हो सके।