मेरठ 31 जनवरी। सबकी रसोई का उद्घाटन आज सदर बाजार चूने वाली धर्मशाला में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख आयोजक दीपक एलन पूर्व उपाध्यक्ष कैंट बोर्ड, गोविन्दर जीत सिंह सेठी, पवन कुमार जैन, राजेश अग्रवाल शुद्व नमकीन, सुरेन्द्र एलन, नरेन्द्र कंसल, अंकित सिंघल,मोन्टू मांगलिक, संजीव गुप्ता, अंशु एलन, विजय सैनी, बीना सैनी, रक्षा मांगलिक आदि उपस्थित रहे। दीपक एलन ने बताया कि सबकी रसोई में अभी 200 लोगों को खाना खिलाने की व्यवस्था की गई है, इसमें राजमा चावल, कढी चावल, छोले चावल आदि केवल पांच रूपये में वितरित किये जायेंगे। लोगों के अनुसार खाना बढ़ाया जायेगा। इसके बाद दो अन्य स्थानों पर भी ये व्यवस्था छावनी में की जाएगी ताकि जरूरतमंद लोग भोजन कर सके। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने इस प्रयास को सराहनीय बताया तथा रचनात्मक बताते हुए उपयोगी जन सेवा कहा। इसके अलावा सांसद ने भी सबकी रसोई में बने खाने का लुफ्त उठाया।
सांसद ने किया सबकी रसोई का उद्घाटन, चखा व्यंजन
loading...