मेरठ 4 जुलाई। रालोद के जिला जिलाध्यक्ष राहुल देव के नेतृत्व में भारी संख्या में रालोद के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा किसान मजदूर विरोधी वर्तमान सरकार और अर्थ व्यवस्था को बर्बाद कर देश को काफी पीछे ला दिया है। इससे आज के समय में देश का हर नागरिक अनेक परेशानियों से जूझ रहा है और हमारे देश के प्रधानमंत्री बार बार यह कहते नहीं थक रहे हैं कि अच्छे दिन आएंगे। रालोद नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि वर्तमान बिजली मूल्य में बढोतरी से आज किसान परेशान है। विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने वाले बीपीएल
परिवार वाले बिजली बिल देखकर परेशान हैं। प्रदर्शन करने में चैधरी यशवीर सिंह, डा. राज कुमार सांगवान, नरेंद्र खजूरी, राजेंद्र जानी, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, एनुदीन शाह, ज्ञानेंद्र शर्मा, पप्पू गुर्जर,सुनील रोहटा, मुकेश जैन व पूर्व विधायक परवेज हलीम आदि मौजूद बताए गए।
किसान विरोधी सरकार के खिलाफ रालोद ने घेरा कलक्ट्रेट
loading...