मेरठ 11 जुलाई। कुछ दिन पहले व्हीलर क्लब में दिखायी दिया बारह सिंगा गत रात को लगभग 7ः30 बजें के आसपास व्हीलर क्लब के निकट स्थित भूतिया के नाम से प्रसिद्ध कोठी में पुनः दिखायी दिया। संजीव कदमवाल व नताशा कदमवाल दंपति जब माॅल रोड पर घूम रहे थे तो अचानक उन्हे कोठी के गेट के पीछे खड़ा बारहसिंगा दिखाई दिया जब उनके द्वारा फोटो खिचे गये तो वो अंदर की तरफ चला गया चित्र में गेट के खचों के पीछे खड़े ओर फिर अंदर की ओर जाते बारह सिंह नजर आ रहा है।
loading...