मेरठ 8 जुलाई। युवा कवि एव कलमपुत्र मासिक पात्रिका के सम्पादक श्री चरण सिंह स्वामी के द्वारा रचित कलमपुत्र काव्यमंच पुस्तक का मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री साहब सिंह , पूर्व कमिश्नर श्री आर.के भटनागर,पूर्व पीसीएस अधिकारी श्री डी.पी श्रीवास्तव, रामअवतार त्यागी,शील चन्द्र कोशिक, आदि पत्रिका का विमोचन करतें । इस अवसर पर कवि सत्यपाल सत्यम , सरदार रतन सिंह रतन, आदि नें अपनी राचनांए प्रस्तुत की। तथा मुख्य रूप सें प्रदीप त्यागी, , सुरेश चन्द्र, गर्ग, गोविन्द रस्तोगी, केवल कृष्ण भसीन, अतिवीर , जयप्रकाश, चन्द्र बंसल, बृज किशोर , डाॅ राम शर्मा, रामचन्द्र वैश्य, डाॅ शिवचरण शर्मा, डी पी श्री वास्तव,श्री मति सुमन अग्रवाल, विनोद चैधरी, विमल, सीमा गुप्ता, डाॅ स्नेह लता गुप्ता, सतीश सुखवीर सिंह, कोमल रस्तोगी, जयवीर सिंह, जगदीश प्रसाद , ऊषा रानी, ज्योति नामदेव , माला सिंह, नायाब जेहरस जैदी, पं. ओमदत्त शर्मा, पवन कुमार,आदि ने काव्य पाठ किया । अनिल सुभाष , दिनेश,तलवार, रेखा वाधवा , सुधीर प्रकाश , पूर्व डिप्टी एस.पी , दीवान गिरि, गोस्वामी, श्रीमति ममता गोस्वामी, सत्येन्द्र शर्मा विनोद चैधरी, इन्द्र पाल, जगत स्वामी , अतुल स्वामी , सर्वश अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कवि सम्मेलन में कलमपुत्र काव्यमंच पुस्तक का हुआ विमोचन।
loading...