मेरठ 20 फरवरी। मेरठ कालेज मेरठ के ललित कला विभाग विश्वविद्यालय अनुधान आयोग से प्राप्त अनुधान राशि से कला वीथिका का जिर्णोद्धार हुआ जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि सेठ दयानंद गुप्ता द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा. राज कुमार गुप्ता व अवैतनिक सचिव अरविंद नाथ सेठ व मेरठ कालेज के प्राचार्य डा. वी कुमार उपस्थित रहे। इस मौके पर मेरठ कालेज के पूर्व प्राचार्या डा. दिनेश शर्मा की दो दिवसीय प्रदर्शनी का उदघाटन किया गया जिसमें डा. उषा किरण, डा. अमृत लाल, डा. मधु वाजपेई, हेमेंद्र कुमार, रीता सिंह, सुरक्षा कुमारी, पूनम, श्रीराम वीर आदि मौजूद रहे।
loading...