युवाओं व भाजपाईयों ने निकाली प्रभात फेरी, जगह जगह हुए ध्वजारोहण, पेट्रोल की बढ़ती महंगाई पर घोडे़ तांगे पर सवार होकर!
मेरठ 26 जनवरी। देश का 69वां गणतंत्र दिवस आज देशभर में धूमधाम से मनाया गया।सुबह से ही सरकारी, गैरसरकारी, समाजसेवी, शिक्षा, संस्थाओं सहित गांव, गली मोहल्लों व चैराहों पर नागरिकों ने देशभक्ति की परिपूर्ण भावना से ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान गाए गए। इसके साथ ही भारत माता व शहीदों की जय जयकार के नारे गूंजें। वहीं इस वर्ष मुस्लिम क्षेत्रों में भी गणतंत्र दिवस अपूर्व उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया। घने मोहल्लों में तिरंगा फहराने के साथ ही देशभक्ति से परिपूर्ण आयोजन हुए तो कई जगह मदरसों के बच्चें तिरंगे हाथों में लेकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए प्रभात फेरी निकालते दिखाई दिये। दूसरी ओर स्कूली छात्रों व नौजवानों ने बड़े बडे जुलूस अपने वाहनों पर तिरंगा लगाकर अपने वाहनों से शहर के क्षेत्रों में निकालें जिससे चारो ओर शहर देशभक्ति के माहौल से सरोबार हो गया। इसके अलावा बच्चे तिरंगे की टोपी व रंग बिरंगे गुब्बारे लिये घूम रहे थे। तो उत्साहित नौजवान पेट्रोल, की बढ़ती महंगाई से परेशानी का संदेश देने हेतु घोड़े तांगे पर सवार होकर भारत माता की जय और हमारे शहीद अमर रहें और राष्ट्र की एकता नारे लगाते हुए झंडे लगाकर सड़कों पर घूमते अनेकों स्थानों पर देखे गए।
चित्र में यूपी के मेरठ के कंैंट क्षेत्र के हनुमान चैक पर एक घोड़े तांगे में सवार उत्साहित नौजवान हाथों में झंडा लिये नजर आ रहे हैं। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आज लगभग एक हजार वाहनों पर तिरंगा लिये शहर के युवाओं ने भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा के नेतृत्व में एक प्रभात फेरी निकाली जिसमे भाजपा नेता तुषार गुप्ता आदि विशेष रूप से मौजूद रहें।