मेरठ 16 मई। न्यू सैनिक कालोनी कंकरखेड़ा के निवासी पूर्व सैनिकों का एक प्रतिनिधि मंडल आज दिन में लगभग 12 बजे सेव इंडिया फांडेशन के श्री राजेश शर्मा के नेतृत्व में सचिव मेरठ विकास प्राधिकरण श्री राज कुमार से मिला। और जिन 23 मकानों को गिराने के आदेश दिए गए हैं उनके समर्थन में अपना ज्ञापन सौंपते हुए कालोनी के सभी मकानों को समायोजित करने की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल कैप्टन बीएस मीणा, देवेंद ्सिंह, महेश चंद शर्मा, रामपाल सिंह, ईदपाल सिंह, पंकज शर्मा अनिल कुमार, मलखान सिंह आदि ने बड़े ही विस्तार से अपनी बात सचिव राज कुमार को समझाते हुए उनसे मांग की कि ऐसी कोई कार्रवाई हमारे खिलाफ न की जाए जिससे हम लोगों को परेशानी हों। राजेश शर्मा का कहना था कि सरकार भी आम आदमी को परेशानी से छुटकारा दिलाने साथ ही कई सुविधाएं देने जा रही है ऐसे में किसी के घर को उजाड़ना ठीक नहीं कहा जा सकता। सचिव ने सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुन प्रतिनिधि मंडल को विश्वास दिलाया कि न्याय उचित कार्रवाई की जाएगीं किसी को कोई परेशानी न हों नियम अनुसार इसका ध्यान रखा जाएगा।
23 मकानों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का मामला : न्यू सैनिक कालोनी के निवासियों ने सचिव एमडीए से की मुलाकात
loading...