मेरठ 7 दिसम्बर। राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय समाज सेवी संगठन आरकेबी फांउडेशन के द्वारा हर वर्ष जरूरत मंद गरीब व्यक्तियों को ठंड से बचाने के लिए बांटे जाने वाले कम्बलों की श्रृखला में गत रात को कम्बल बांटने की शुरूआत की गयी इस श्रंखला में वेस्टन रोड पर मीरापुर निवासी मजदूर रमेश जो की भरी ठंड में सड़क पर खुले में बारिक चादर ओढ़े सो रहा था को महामंडलेश्वर 108 श्री शनिपीठ संस्थापक महंत महेन्द्र दास जी महाराज बाला जी मंदिर तथा यूपी मजीठिया बोर्ड के सदस्य सोशल मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई व व्यापारी नेता सचिन कंसल, जतिन कंसल के सहयोग से आॅल इंडिया न्यूज पेपर्स एसोसिशन आईना के संस्थापक व दैनिक केसर खुशबू टाईम्स के सम्पादक रवि कुमार बिश्नोई द्वारा ठंड से राहत के लिए कम्बल उड़ाये गये।
loading...