मेरठ, 5 अप्रैल। गंगानगर में स्थित आईआईएमटी कालेज परिसर के आसपास खड़ी फसल को काटने की परमिशन देने की मांग को लेकर आज रालोद नेता कमिश्नर डा. प्रभात कुमार से मिलने पहुँचे। उनका कहना था कि किसानों की खड़ी फसल को आईआईएमटी कालेज के लोग काट रहे हैं, जो कि अनुचित है। कमिश्नर से मिलने वालों में राहुल देव, राजकुमार सांगवान, चै. यशवीर सिंह, परवेज हलीम, राम मेहर, नरेन्द्र खजूरी आदि शामिल हैं
loading...