मेरठ 21 मार्च। बकाया गन्ना भुगतान कराने व मिले गन्ना समाप्त होने तक चलाने के अतिरिक्त किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर रालोद का एक प्रतिनिधि मंडल आज कमिश्नर डा . प्रभात कुमार से मिला। चित्र में कमिश्नरी कार्यालय पर आयुक्त के सक्षम अपनी बातों को रखते
रालोद के नेता डा. राज कुमार सांगवान, राममेहर सिंह, नरेंद्र खजूरी आदि नजर आ रहे है।
loading...