मेरठ 29 जून। आदर्श रोड सेफ्टी आॅडिटोरियम पार्क देवनागरी इंटर कालेज में आज सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर चालकों की सड़क सुरक्षा जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें एसपी यातायात संजीव वाजपेई ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले लाईसेंस का होना जरूरी है इसके अतिरिक्त वाहन चालकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिये की वह नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं। जीवन अमूल्य है। हर वाहन चालक को चोराहों पर लगे सिग्नल का पालन करना चाहिये इससे खुद की सेफ्टी तो होगी तथा ओवरटैक न करें। इस तरह की बातों को अगर गंभीरता से लिया जाए तो सड़क दुघर्टनाओं में कमी आएगी। कार्यशाला में अमित नागर व मिशिका एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेसयर सोसायटीके पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहें।
loading...