प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी सभी तरह के प्रदुषण से देशवासियों को छुटकारा दिलाने की बात तो खुब हो रही है इनसे जुड़ी स्थानीय निकायों और नगरनिगम आदि के अधिकारी बड़े बड़े दावें भी खूब कर रहे है और पैसा भी जमकर खर्च किया जा रहा है लेकिन ज्यादातर स्थानों पर जगह जगह कूड़े के ढ़ेर लगे नजर आये तो नालियां गदंगी से खचाखच भरी दिखायी दी और तो और छावनी के इलाकों में भी गंदगी का सामाज्य नजर आया। आश्चर्य की बात यह है की कुछ वर्ष पूर्व तक त्यौहारों पर पूरी तौर पर सफाई और कूड़ा उठाने का काम होता था लेकिन अब यह सब बंद हो गया ऐसा क्यो हुआ यह तो सरकार और सबंधित अधिकारी ही जान सकते है मगर बताते चले की स्थानीय निकायों की कुछ त्यौहारों पर छुट्टियां ना होने के बाद भी लापरवाही के चलते सफाई कर्मचारी छुट्टी पर रहे और अफसरों ने भी घर से निकलकर कूड़ा उठाने की और कोई ध्यान नही दिया परिणाम स्वरूप मलिन बस्तियों के साथ साथ पास काॅलोनियों में भी कूड़े के ढ़ेर लगे नजर आये जहां आये दिन साफ सफाई को लेकर बडे़ बड़े दावे करते हुए महापौर व निकायों के चेयरमेन आदि द्वारा अपने बड़े बडे़ फोटो और नाम छपवाया जाता है।
त्यौहारों पर सफाई व कूड़ा उठवाने पर असफल रहे स्थानीय निकायों व नगर निगमों के अधिकारी
loading...