मेरठ 4 जनवरी। देहलीगेट थाना क्षेत्र के सर्राफा बाजार में दिन दहाड़े बरेली के व्यापारी से 6 लाख की लूट के मामले में आज सर्राफा बाजार के व्यापारियों बैठक कर घटना की निंदा की। बैठक में एसपी सिटी मानसिंह चैहान भी पहुंचे जहां उन्होंने व्यापारियों की बातों को गंभीरता से सुना और जल्द से जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन दिया। बताते चले कि दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में रोष उत्पन्न हो गया था। जिसके बाद जमकर हंगामा भी हुआ था। बैठक में सर्वेश अग्रवाल, एसपी सिटी मानसिंह चैहान सहित तमाम व्यापारी व पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।
loading...