मेरठ : रोहिग्या मुसलमानों पर बरसते हुए विहिप के प्रांत प्रवक्ता शीलेंद्र चौहान ने कहा कि जो अपने देश (म्यांमार) का नहीं हुआ वह भारत देश का क्या होगा? एलान किया कि रोहिग्या मुसलमानों को किसी भी सूरत में नहीं बसने देंगे। यदि उन्हें बसाने की कोई योजना बनी भी तो विहिप-बजरंग दल इसका पुरजोर विरोध करेगा।
सूरजकुंड रोड स्थित राष्ट्रदेव कार्यालय केशव भवन में रविवार को विहिप-बजरंग दल की प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि भारत का एक वर्ग क्यों इनका समर्थन कर रहा है, यह देखने का विषय है। म्यांमार का रखाईन राज्य रो¨हग्याओं की ¨हिसा से त्रस्त है। वहां बौद्ध धर्म के लोगों के साथ लूटपाट, हत्या ही नहीं सामूहिक दुष्कर्म के भी आरोप इन पर हैं। बजरंग दल के प्रांत संयोजक बलराज डूंगर ने कहा कि बांग्लादेश ने इन्हें भगा दिया।
srcdj
loading...