मेरठ 9 अक्टूबर। रोहिंग्या व बांगलादेशी मुसलमान भारत छोड़ों अभियान के तहत आज शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यलाय से जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे जहां जोरदार प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तोमर ने कहा कि जो अपने देश का नहीं वो किसी का नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि रोहिंग्या व बांगलादेश के मुसलमान भारत में घुसपैठ कर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। इस पर सरकार कड़ा रूख अपनाए और रोहिंग्या व बांगलादेश के मुसलमानों को भारत से खदेड़ा जाए। इस दौरान संदीप, प्रशांत त्यागी, सनी कोरी, महेंद्र कुमार, सोमपाल, प्रवीण कुमार, अनीता, रवि, राकेश, सोनू यादव आदि मौजूद रहें।
loading...