मेरठ 10 सिंतबर। माॅल रोड स्थित दीन दयाल उपाध्याय काॅलिज में रोटरी क्लब मेरठ महान की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। चित्र में मंचासीन अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रोटेरियन श्री गजेन्द्र सिंह धामा एडवोकेट, रोटेरियन आदित्य गुप्ता, गुरजीत सिंह आदि तथा सम्मानित हुए अतिथियों में डाॅ. कमेन्द्र सिंह सहित आयोजकों में गौरव महेश्वरी, मनीष शारदा, रमेश कपूर आदि नजर आ रहे है।
loading...