मेरठ. स्वच्छता अभियान के तहत शास्त्रीनगर संभागीय परिवहन कार्यालय की रंगत बदल बदली नजर आ रही है। दीवारों पर पीले-लाल रंग का प्लास्टिक पेंट, अधिकारियों के कक्षों में पीओपी की सजावट और चमचमाता फर्श। अगर आप चार पांच माह पहले आरटीओ कार्यालय आए होंगे अब का परिवेश देख कर धोखा खा सकते हैं। कुछ दिनों पहले तक आरटीओ कार्यालय की गैलरी पान की पीक से और गंदगी से सनी रहती थी। अब यह पेंट से चमक रही हैं। यहां तक कि विद्युत कंट्रोल पैनल जो कुछ माह पहले गंदगी से अटा रहता था मौजूदा समय साफ सुथरा नजर आ रहा है। एआरटीओ के बैठने के लिए कबाड़ पड़े एक कक्ष को साज सज्जा कर नया रूप दिया जा रहा है। कारपोरेट कल्चर का लुक देने के लिए एछतों पर पीओपी की सीलिंग भी लगाई जा रही है। एआरटीओ प्रशासन दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यालय की बिल्डिंग में भी साफ सफाई कराई जा रही है। 16 जनवरी से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसके तहत स्वच्छता के साथ हरियाली पर जोर रहेगा। कर्मचारियों की टेबल पर भगवा शीट रू आरटीओ कार्यालय में अलग अलग पटलों पर तैनात लिपिकों और स्टाफ की टेबल पर भी भगवा रंग की रंगत दिखाई दे रही है। कई कर्मियों की टेबल पर रखी नेम प्लेट भी भगवा रंग की है। इसके अलावा अगर ध्यान दे तो वर्तमान आरटीओं डाॅ. विजय कुमार के प्रयासों से विभाग की छवि में भी कुछ कुछ सुधार हो रहा है।
आरटीओं विजय कुमार के प्रयासों से बदल रहा है आरटीओं आॅफिस का नजारा
loading...