मेरठ 13 सितंबर। उ0प्र0 पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ मेरठ के जिला महामंत्री जयचन्द्र कुमार व जिला अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार भराला के नेतृत्व में दर्जनों सफाई कर्मियों ने 09 सूत्रीय मागों के निराकरण हेतु एक जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और अपना मुख्यमंत्री को समबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा।जिसमे कहा गया है, पंचायत विभाग के सफाई कर्मचारियों को ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर पदोन्नति के अवसर प्रदान किये जाए ,पेरोल व्यवस्था समाप्त की जाए।नई पेेंशन समाप्त करतें हुए पुरानी पेंशन लागू कि जाए।
loading...