मेरठ 9 दिसंबर। श्रीमति सिंधु सिंहल एवं श्री सतीश कुमार सिंहल की सुपूत्री आयु0 साक्षी का शुभ विवाह चि0 प्रयाग सुपूत्र श्रीमति मीना खन्ना एवं श्री पी.के. खन्ना के साथ हर्ष और उल्लासपूर्ण वातावरण के बीच 9 दिसम्बर को रूड़की रोड स्थित रेडीसन ग्रीन विवाह मंडप मे धूमधाम से सम्पन्न हुआ। मजीठिया बोर्ड यूपी के सदस्य व सोशल मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अंकित सिंह बिश्नोई आदि ने साक्षी और प्रयाग के खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए सिंहल व खन्ना परिवार को अपनी बधाई दी। आगन्तुकों का स्वागत अनिता प्रवीण कुमार गुप्ता, नीशि शलेन्द्र अग्रवाल, मेघा विवेक अग्रवाल, जयगोपाल सिंहल, मृदु सिंहल, राकेश सिंहल, आशा सिंघल, मनोज सिंघल, नीतू सिंघल, दीपक सिंघल, सागर सिंघल, साची सिंघल, सम्भव ओजस, सजल, ऋषभ विधि सार्थक आदि संग सिंधु एवं सतीश सिंघल, आदि द्वारा किया गया।
साक्षी प्रयाग विवाह सम्पन्न
loading...