मेरठ 15 सितंबर। पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मशातब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में कुमारी समीरा सैफी द्वारा राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज बुढ़ाना गेट के साथ साथ मेरठ का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में 44 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। समीरा सैफी की इस उपलब्धि पर विद्यालय के श्री बीएन शर्मा, प्रबंधक डा. ओपी शर्मा, प्रधानाचार्या रेखा शर्मा, पूनम जैन आदि ने सम्मानित करते हुए उसे बधाई दी।
loading...