मेरठ 06 फरवरी। सबका साथ सबका विकास का संकल्प लेकर चल रहा है समाज कल्याण विभाग। जिला समाज कल्याण अधिकारी उमेश द्विवेदी ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता सब को साथ लेकर चलने की है। उन्होंने कहा कि आगामी 10 फरवरी को गरीब कन्याओं की सामूहिक विकास कराने का निर्णय लिया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि विभाग की सात योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 10 फरवरी को सामूहिक विवाह कराया जाएगा। जिसमें अभी तक ब्लाक से 50 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। उन्होंने एनजीओ और सम्पन्न व्यक्तियों से सहयोग देने की बात कही। बाकी योजनाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना में 27 हजार लोग लाभ उठा रहे हैं। छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं का भी विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है।
loading...