मेरठ 17 मई। बुढ़ाना गेट स्थित सनातन धर्म कन्या इंटर काॅलिज में कल 18 मई को होने वाले शिक्षक ओर छात्राओ के सम्मान समारोह की चल रही तैयारियों की आज अध्यक्ष भगु नंदन शर्मा व सचिव ओमप्रकाश शर्मा एडवोकेट सदस्य रवि मल्होत्रा आदि ने समीक्षा की। बताते चले की हाई स्कूल व इंटर की इंटर बोर्ड परिक्षाओं में अच्छे नम्बर प्राप्त छात्राओं तथा इसके लिए उन्हे प्रोत्साहित करने वाली शिक्षिकाओं को संयुक्त शिक्षा निर्देशक श्री दिव्यकांत शुक्ला आदि द्वारा प्रांत 11 बजें अभिनंदन पत्र व मोमेटों आदि देकर सम्मानित किया जायेगा। चित्र में नंदन शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा व रवि मल्होत्रा आदि आयोजन की सफलता के लिए विचार विमर्श करते नजर आ रहे है।
loading...