मेरठ 18 मई। बुढ़ाना गेट स्थित सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज में आज इंटर हाईस्कूल का अच्छा परिणाम आने के उपलक्ष्य में छात्राओं व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। आयोजित समारोह का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक दिव्यकांत शुक्ल व विद्यालय के अध्यक्ष बीएन शर्मा तथा प्रबंधक वरिष्ठ अधिवक्ता डा. ओपी शर्मा, प्रधानाचार्या रेखा शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर मौजूद मेरठ बार एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जानी, महामंत्री देवकी नंदन शर्मा व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महामंत्री को भी स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. मधु अग्रवाल ने किया। अंत में आंगुतकों का आभार श्री ओपी शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री हर्ष वर्धन बिटटन एडवोकेट, रवि मल्होत्रा आदि भी विशेष रूप से मौजूद रहें। इस मौके पर छात्राओं ने बड़े ही सुंदर शिक्षा प्रद व नैना अभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया।
सनातन धर्म कन्या इंटर अच्छे परिणाम के लिये छात्राओं व शिक्षिकाओं को किया सम्मानित
loading...