मेरठ 28 अक्टूबर। वरिष्ठ भाजपा एवं व्यापारी नेता समाज सेवी कौमी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप गुप्ता ऐल्फा के जन्मदिवस पर आज उन्हे सुबह से ही बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का सिलसिला लगा रहा दिन में तीन बजें कालीपल्टन रोड स्थित अन्नपूर्णा चेरिटेबल हाॅस्पिटल में उनका नागरिक अभिनंदन किया गया इस अवसर पर लिये गये चित्र में बुके भेंट कर तथा शाॅल उड़ाकर उन्हे सम्मानित करते आयोजक सर्वश्री अन्नपूर्णा हाॅस्पिटल के महामंत्री ब्रजभुषण गुप्ता, मजीठियां बोर्ड यूपी के सदस्य व सोशल मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री, आॅनलाईन न्यूज चैनल ताजाखबर.काॅम के चेयरमेन अंकित बिश्नोई वरिष्ठ राजनेता समाजसेवी चैधरी यशपाल सिंह, रेडक्रांस सोसाईटी जिला शाखा के चेयरमेन अजय मितल, आॅल इंडिया न्यूज पेपर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दैनिक केसर खुशबू टाईम्स के सम्पादक रवि कुमार बिश्नोई, रिश्तों का संसार के संचालक मालिक व सम्पादक आईना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री महेश शर्मा, एक्टर कबीर सिंह मुम्बई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री राजकेसरी, देवेन्द्र गोयल, डाॅ. राजेश कांगड़ा, अन्नपूर्णा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अनिल सिंहल, नताशा वर्मा, श्री संजय गुप्ता, सोनी खान, रमाकांत, वकीला, उदय, संतोष, वंशिका, रीमा आदि चित्र में नजर आ रहे है।
इनके अलावा सैकड़ों प्रमुख नागरिकों ने भी आज संदीप गुप्ता ऐल्फा को बधाई देकर उनके खुशहाल जीवन और प्रगति की कामना की।
समाजसेवी भाजपा एवं व्यापारी नेता कौमी एकता संगठन के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ऐल्फा का जन्मदिन पर हुआ नागरिक अभिनंदन
loading...