मेरठ 20 सितंबर। पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष के अवसर पर ब्लाॅक दौराला में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन मा0 विधायक सरधना श्री संगीत सोम ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में पंजीकृत दल द्वारा नाटय मंचन व विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर ब्लाॅक दौराला के प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के 07, शौचालय के 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व 05 मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व ब्लाॅक में अच्छा कार्य करने वाले 05 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये ।
मेला व प्रदर्शनी 20 सितम्बर से 22 सितम्बर 2017 तक चलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मा0 विधायक संगीत सोम ने कहा कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी जन्मशताब्दी वर्ष पर आयोजित हो रही अंत्योदय मेला प्रदर्शनी पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी ने देश व समाज को अन्त्योदय व एकात्म मानववाद की परिकल्पना दी। सम्मानित होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियां में एनआरएलएम में अच्छा कार्य करने वाले एडीओ आईएसडी जगस्वरूप गुप्ता, स्वच्छ भारत मिशन में एडीओ पंचायत किरणपाल, मनरेगा में नरेश पाल, शौचालय में प्रदीप शर्मा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मे लक्ष्मी चन्द्र को सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों के जिला मुख्यालय व सभी ब्लाॅकों में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर तीन-तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन कर आमजन को सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए दलित, शोषित व पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करना है। इस अवसर पर विभिन्न विभाग जिसमें सोशल सैक्टर से सम्बंधित सभी विभाग, कृषि, श्रम, बाल विकास एवं पुष्टाहार स्वास्थ्य, पशुपालन,उद्यम एवं खाद्य एवं प्रसंस्करण, सहकारिता, पंचायती राज, बेसिक शिक्षा, आदि विभागों द्वारा अपने अपने स्टाॅल लगाकर योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया व लोगो को लाभान्वित किया गया। सूचना विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं से सम्बंधित प्रचार साहित्य का जनसामान्य में वितरण भी किया गया।
आमजन को मिले सरकारी योजनाओं का लाभः संगीत सोम
loading...