मेरठ 10 जुलाई। हर घर को सौभाग्य योजना से रोशन करना तथा घर के लोगो को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना केन्द्र व प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सौभाग्य योजना के अन्तर्गत अभियान चलाकर हर घर में 15 अगस्त 2018 तक विद्युत कनेक्शन वितरित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी उपभोक्ताओं के साथ व्यवहारिक होकर विद्युत संयोजन उपलब्ध करायें और सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर उनका शोषण न हों। उन्होंने अधिकारियों को एक बेहतर कार्ययोजना बनाकर जनपद के जर्जर तारों को बदलने, बल्लियों पर संचालित विद्युत आपुर्ति को मानक अनुरूप खम्बंे लगाकर संचालित करने, तथा जिस भी क्षेत्र में विद्युत सम्बंधी कोई अव्यवस्था है तो उसे तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश दिये। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने आज कलैक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में जिला विद्युत समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्त विचार व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हर घर को सौभाग्य योजना से रोशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके तहत अधिकारी अभियान चलाकर व कैम्प लगाकर कनेक्शनों का वितरण करें। उन्होंने नई विकसित कालोनियो में जिन लोगो के पास विद्युत कनेक्शन नहीं है तथा वह कनेक्शन लेने के इच्छुक है तो अधिकारी उनके प्रति सहानुभूति रखते हुए सरकार के हर घर को रोशन करने के लक्ष्य को गति दें। सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) के अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी गरीब परिवारों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान किया जाएगा जो मीटर्ड होंगे। उन्होनंे बताया कि सौभाग्य योजना में गरीब बीपीएल परिवारों को फ्री विद्युत कनेक्शन के साथ बिजली किट भी उपलब्ध करायी जाएगी जिसमें केबिल, एमसीबी, बल्ब, एक एलईडी, होगी। उन्होंने बताया कि सामान्य परिवारों को भी संयोजन देते समय विद्युत किट भी उपलब्घ करायी जाएगी परन्तु इसके एवज में 500 रूपये जोड़ दिये जायेंगे जिसे 50 रूपये मसिक की दस समान किस्तों में बिल के साथ जोड़कर प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह एक कार्ययोजना बनाकर जनपद के सभी क्षेत्रों में तथा सर्राफा बाजार में नंगे व जर्जर तारों, को समय से बदलवायें तथा आमजन की विद्युत सम्बंधी समस्याओं का कैम्प लगाकर निराकरण करें।
सरकार का उद््देश्य सौभाग्य योजना से रोशन हो हर घरः सांसद
loading...