मेरठ 12 सितंबर।राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर हर वर्ष थाना कोतवाली के क्षेत्र बनी सराय में होनें वालंे राष्ट्रभक्ति से परिवूर्ण कार्यक्रम के लिए आज सूरज प्रकाश वाल्मिकी जी के पुत्र निपेन्द्र कुमार वाल्मिकी व रविन्द्र कुमार आदि ने अपर जिलाधिकारी नगर श्री मुकेशचंद्र से मुलाकात की और उन्हे पूर्व में सूरज प्रकाश वाल्मिकी जी द्वारा कराये जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। सारी बात ध्यानपूर्वक सुन एडीएम सिटी द्वारा सैद्धातिक रूप से निपेन्द्र कुमार की बात से सहमति जताई ओर कहा की यह अच्छी बात है की आप लोग अपने पिताजी द्वारा शुरू की गयी परम्परा को जारी रखने के लिए प्रयासरत है। उन्होने कहा की जिलाधिकारी जी से इस संदर्भ में वार्ता कर इस सदर्भ में जानकारी दी जायेगी। चित्र में अपनी बात रखते रविन्द्र कुमार व निपेन्द्र कुमार नजर आ रहे है।
2 अक्टूबर पर बनी सराय में आयोजन
loading...