मेरठ 30 जुलाई (प्र) मेरठ में सरधना सीओ जितेंद्र सरगम का तबादला हो गया है। उन्हें पीटीएस जालौन भेजा गया है। उनकी जगह पर जालौन पीटीएस में तैनात संजीव दीक्षित को मेरठ भेजा गया है। आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार का कहना है कि जितेंद्र सरगम के तबादले के लिए लखनऊ से फैक्स आ गया है। उन्हें जालौन पीटीएस में भेजा गया है। सीओ सरधना जितेंद्र कुमार सरगम कई विवादों में घिरे हुए थे। सरधना से पहले दौराला सर्किल में तैनाती के दौरान भी उन पर आरोप लगे थे। बागपत से वह अपनी पत्नी को जिला पंचायत का चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे थे। सीओ सरधना जितेंद्र सरगम कई दिनों से चर्चाओं में थे। दौराला सर्किल में तैनाती के दौरान अमंतास होटल मालिक को गिरफ्तार कर पिटाई की और मुकदमा दर्ज करने से पहले ही प्रेस वार्ता कर दी थी। जिस पर एडीजी और आईजी ने नाराजगी जताई थी। उसके बाद कंकरखेड़ा के नंगलाताशी निवासी सोनू ने सीओ जितेंद्र सरगम के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था। जिसमें करोड़ों की कीमत की जमीन में बेवजह दबाव बनाने का आरोप लगाया था।
विवादों में घिरे सरधना सीओ जितेंद्र सरगम का तबादला
loading...