मेरठ 3 नवंबर। हैरिटेज एकेडमी मोदीनगर ने स्कूली बच्चों को गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गोविंदपुरी में माथा टिकवाकर गुरू नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के पावन पर्व के इतिहास की विस्तार से जानकारी दिलवाने के साथ-साथ गुरू घर का आशीर्वाद प्राप्त करवाया।
इस अवसर पर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुखबीर सिंह और निष्काम सेवक जत्थे की प्रवक्ता जितेंद्र कौर द्वारा सभी स्कूली बच्चों को सिक्ख इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कीर्तन, पाठ,अरदास, हुक्मनामा, प्रसाद, लंगर, नगरकीर्तन, प्रभातफेरी के साथ-साथ सतनाम वाहेगुरू के जाप का मतलब व महत्व बताया। गुरूद्वारा साहिब व निष्काम सेवक जत्थे के सदस्यों द्वारा स्कूल प्रबंधक के द्वारा बच्चों को गुरूद्वारा साहिब लाकर गुरू नानक देव जी के इतिहास की जानकारी दिलाने के उद्देश्य की खुले मन से प्रशंसा करते हुए स्वागत किया ।
इस अवसर पर बच्चों को देग का प्रसाद व मिष्ठान्न बांटकर गुरू नानक देव जी के जन्मोत्सव की खुशियां मनायी गयी। इस अवसर पर प्रधान सुखबीर सिंह, सचिव अरविंद सिंह, कोषाध्यक्ष नरेन्द्रपाल सिंह, आॅफिस इंचार्ज अनुप्रीत कौर, मनमोहन सिंह, निर्मल सिंह, निष्काम सेवक जत्थे के अध्यक्ष जसमीत सिंह, जसदीप सिंह, सुरेंद्र अरोड़ा, बलविंदर सिंह, भूपेंद्रपाल सिंह, सोनू नय्यर, राजमाता मोहित, जसपाल आहुजा, आन्या कालरा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
स्कूली बच्चों को गुरू पर्व का मतलब बताया
loading...