मेरठ 19 दिसंबर। सदर वेस्ट एंड रोड स्थित सनातन धर्म ब्यावयज इंटर कालेज के छात्रों ने भी आज जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर डाला। छात्रों का आरोप था कि कालेज के शिक्षकों व प्रधानाचार्य की इस लड़ाई में उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। इस प्रकरण पर प्रशासन को जल्द से जल्द कोई समाधान निकाला जाए ताकि उनका भविष्य बच सकें। डीएम ने छात्रों की बातों को गंभीरता से सुना और इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। बताते चले कि पिछले कुछ दिनों से स्कूल में शिक्षकों व प्रधानाचार्य में तनातनी चल रही है। कालेज के शिक्षकों ने प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए स्कूल में कार्यबहिष्कार कर दिया है जिससे स्कूल की व्यवस्था और छात्रों की पढाई भी अधर में लटक गई है। इससे पहले स्कूल के शिक्षकों ने प्रधानाचार्य के खिलाफ डीएम से शिकायत की थी। संभवतः कोई समाधान न होने पर आज छात्रों ने हुंकार भरते हुए डीएम कार्यालय जा पहुंचे और मामले के जल्द निस्तारण की मांग की। इस दौरान पवनेश, अर्चित, अभिषेक, आतिफ, शारिक, केशव, भारत, अर्जुन, अभिषेक अंकुश, दुष्यंत रोहटा, शाहदाब, रोहन, मयंक वर्मा आदि मौजूद रहें।
एसडी सदर स्कूल प्रकरण : अब छात्रों ने किया कलक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
loading...