मेरठ 7 फरवरी। सपा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अतुल प्रधान आज अपने समर्थकों के साथ अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए एक प्रार्थना पत्र सौंपा। जिसमे गत 3 फरवरी को नोएडा में हुई फर्जी मुठभेड़ की सीबीआई जांच की मांग की है। प्रार्थना पत्र में उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में इन दिनों एनकाउंटर की घटनाएं बढ़ रही है जिससे आम जन में डर का माहौल पैदा हो रहा है और पुलिस से सही घटनाओं का आंकलन नहीं हो रहा है। वहीं सपाईयों ने उक्त घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
loading...