बागपत रोड स्थित विद्या नाॅलेज पार्क में कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया। जिसमें आई.सी.आई.सी.आई प्रोडंेशियल कैम्पस प्लेसमेन्ट के लिये आयी। इस कैम्पस प्लेसमेन्ट में विद्या नाॅलेज पार्क के प्रबंधन विभाग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस प्लेसमेन्ट प्रक्रिया में कम्पनी के एच.आर अधिकारी ने सबसे पहले सभी छात्र-छात्राओं को एक सेमिनार में सम्बोधित कर कम्पनी की कार्यप्रणाली से अवगत कराया और उन्हें जाॅब प्रोफाइल के बारे में जानकारी दी। तत्पष्चात चयन प्रक्रिया में 23 छात्र-छात्राओं को चयन हुआ जिनमें अंनुज सैनी, दीपक यादव, अरपीत चैधरी, संदीप शर्मा, षिवानी चैधरी, काकोली, रचित गोयल, श्वेतांक, खुषी शर्मा, याजुल अली, ऋषभ, लवी अग्रवाल, प्रभास कुमार चैधरी, सुधिक्षा चैहान, नीयुषी, दीपांषु, शुभम, अनुषा, अनुषका, अरपीत अग्रवाल, साक्षी, दीपा व षिवंागी बंसल छात्र रहे। यह सूचना पाकर चयनित छात्रों एवं उनके अभिभावकों में खुषी की लहर दौड़ गयी।
विद्या नाॅलेज पार्क के प्रबंध निदेषक श्री सौरभ जैन ने इस स्वर्णिम अवसर पर छात्रों को बधाई दी तथा आई.सी.आई.सी.आई, प्रोडेंशियल को भविष्य में भी विद्या नाॅलेज पार्क के साथ एक दूग्रामी संबंध की आषा की।
इस अवसर पर विद्या नाॅलेज पार्क के कार्यकारी निदेषक श्री विषाल जैन ने चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कमाना की।
आई.सी.आई.सी.आई में विद्या के 23 छात्रों का चयन
loading...