मेरठ 9 नवंबर। वेस्टर्न यूपी चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज बोम्बे बाजार के सभागार में आगामी 12 नवंबर को सुबह 11 बजे से जीएसटी व रेरा और रियल इस्टेट से संबंध बिंदुओं पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया है।
इंडस वैलीगु्रप के चेयरमैन तथा चैंबर के डायरेक्टर अजय गुप्ता के प्रयासों से आयोजित सेमिनार में प्रमुख सचिव आवास मुकुल सिंघल आईएएस मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। बताया गया है कि इस अवसर पर एमडीए वीसी श्री साहब सिंह, सेेके्रटरी राज कुमार, तथा आवास विकास के संयुक्त आयुक्त महेंद्र कुमार भी मौजूद रह सकते हैं।
चैंबर के प्रेसिडेंट अरविंद नाथ सेठ, प्रोग्राम के चेयरमैन अजय गुप्ता, डा. बृज भूषण गोयल, एलके सिंघल, नीलकमलपुरी, सेकेटरी एस बलबीर ंिसंह द्वारा सदस्यों से सेमिनार में मौजूद रहने का आग्रह किया है।
loading...