मेरठ 10 सिंतबर। अपना दल एस का जिला अध्यक्ष बनने पर आज वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुधीर पवार एडवोकेट का भव्य स्वागत अपना दल एस के नेता व कार्यकर्ताओ तथा शुभचिंतकों द्वारा किया गया। इस संदर्भ में प्राप्त विवरण के अनुसार स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित सम्मान समारोह में श्री सुधीर पवार को समर्थकों व प्रसन्नसकों द्वारा बुके भेंट करने के साथ साथ पुष्प मालाओं से उनका गला भर दिया गया। इस मौके पर सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए सुधीर पवार ने कहा की अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्रपाल जी द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौपी गयी है तथा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल जी ने जो विश्वास मेरे प्रति व्यक्त किया है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल जी के द्वारा लिये गये संकल्प और तय की गयी नीतियों का पालन करने का पूर्ण प्रयास करूंगा।
इस अवसर पर श्री मुरारी लाल पटेल विरेन चैधरी, मुनीष पटेल, बली चंद्रपाल, इंद्रपाल मलिक, सुऐब आलम, जुबेरी, कृपाल सिंह, आसिफ अनवर, रीना पटेल, गौरव पटेल, रेखा पटेल, पवन वर्मा, ओमप्रकाश जाटव, छतरपाल, रफी कुरैशी, लियाकत अली, नईम अहमद, रिंकु, केपी सिंह, हरपाल सिंह, जानकी प्रसाद, कमल सिंद्धर्थ, हरबीरी, योगेन्द्र लोदी, सुशील शर्मा, मौहम्मद अनस, सन्नी लाल आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर पवार बने अपना दल एस के जिलाध्यक्ष, समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
loading...