मेरठ 18 जनवरी। शहर के वरिष्ठ फिजिशियन, हृदयरोग विशेषज्ञ व समाजसेवी डा. आरएन पाठक का गत मंगलवार देर रात निधन हो गया। वे 78 वर्ष के थे और पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। एम्स में उनका निधन हो गया। दिल्ली में पैदा हुए डा. आरएन पाठक 1967 में पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय में तैनाती मिली। चार साल नौकरी के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया और दिल्ली रोड स्थित रोडवेज बस अड्डे के ठीक सामने क्लीनिक पर प्रेक्टिस करने लगे। बतौर फिजीशियन शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों में अग्रणी स्थान रखने वाले डा. आरएन पाठक एमडी मेडिसन थे। इसके अलावा एफसीसीपी, एफआइसीए की यूएसए की डिग्री भी उन्होंने हासिल कीं थी उनके पुत्र डा. अमित पाठक के अनुसार पिछले चार-पांच दिन से डा. साहब बीमार थे। गत सोमवार को उन्हें एम्स में भर्ती कराया, जहां मंगलवार रात ढाई बजे उनका निधन हो गया। डा. पाठक के परिवार में उनकी पत्नी निर्मला पाठक, बेटे डा. अमित पाठक के साथ ही बेटी उपमा पाठक हैं। मस्कट (ओमान) से उनकी बेटी उपमा भी अंतिम संस्कार में आ पहुंची। उनके निधन की सूचना प्राप्त होते ही सुबह से दिल्ली रोड स्थित रोडवेज के सामने स्थित उनके निवास पर परिचितों व मिलने वालों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी। शोकाकुल वातावरण में स्थानीय सूरज कुंड पर दिन में लगभग 3ः30 बजे उनका अंतिम संस्कार धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार मुखाअग्नि देकर किया गया। इस अवसर पर डाॅ. भूपेन्द्र चैधरी, डाॅ. तनुराज सिरोही, कालीपल्टन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. एम के बंसल, हदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. राजीव अग्रवाल, कौमी एकता संगठन के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ऐल्फा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। मजीठिया बोर्ड यूपी के सदस्य सोशल मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री, आॅनलाईन न्यूज चैनल ताजाखबर.काॅम के चेयरमेन अंकित बिश्नोई अन्नपूर्णा चेरिटेबल हाॅस्पिटल के महामंत्री श्री ब्रजभुषण गुप्ता आदि सहित सैकड़ों की तदाद में प्रमुख चिकित्सकों व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे और सभी ने उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
वरिष्ठ डाॅक्टर आरएन पाठक नहीं रहें
loading...