मेरठ 17 जनवरी। दिल्ली रोड पर मेट्रो प्लाजा के सामने नाले में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने लाश को नाले से बाहर निकलवाया। काफी प्रयास के बावजूद लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई। फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर सतीश कुमार राय ने बताया कि सुबह करीब दस बजे मेट्रो प्लाजा के सामने नाले में एक लाश पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया। लाश पर चोट अथवा किसी और तरह का कोई निशान नहीं पाया गया है। मृतक की उम्र तकरीबन 35वर्ष है। पुलिस मान रही है कि नाले में गिरकर युवक की मृत्यु हुई है। मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, कुछ लोग यह भी आशंका जता रहे हैं कि हत्या करने के बाद लाश को नाले में फेंका गया है।
loading...