मेरठ 17 मई। दिगंबर जैन इंटर कालेज सदर में बाॅलीवाॅल समर कैंप का उदघाटन मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक दिनेश चंद जेन द्वारा किया गया। विद्यालय क्रीडा अध्यापिका सरोज के अनुसार प्रथम दिन बालक व बालिकाओं ने बालीवाॅल खेल में अपनी प्रतिभा दिखाई। स्कूल की प्रधानाचार्या आभा अग्रवाल के अनुसार विभिन्न स्कूलों से आये बच्चाों ने कैंप में आकर बढ़ चढ़कर भाग लिया और सात दिनों तक चलने वाले इस कैंप में बच्चों को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर दुर्गावाड़ी सदर विजन विद्यापीठ स्पोटर्स एकेडमी, के खेल प्रशिक्षक जोगेंद्र सिंह, नेहा जैन, भावना जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।
loading...