मेरठ. नए साल पर शहीद स्मारक नए रंग में दिखाई देगा। स्मारक में फाउंटेन व म्यूजिक सिस्टम लगेगा। करीब सवा तीन करोड़ से स्मारक का सौंदर्यीकरण होगा। मामले में टेंडरिंग प्रक्रिया हो गई है।वेपकॉस बनाएगी प्रोजेक्ट प्लान: शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण के लिए ‘वेपकॉस’ कार्यदायी संस्था के तौर पर काम करेगी। वेपकॉस, भारत सरकार के अधीन काम करने वाली कंसल्टेंट एजेंसी है। मिनिस्ट्री ऑफ वाटर रिसोर्स, रिवर डवलपमेंट एंड गंगा रेजूवेन्शन के अंतर्गत वेपकॉस काम करती है। ये एजेंसी पानी, बिजली और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए काम करती है। ये कंपनी शहीद स्मारक का पूरा प्लान तैयार करेगी। वेपकॉस के मुख्य अभियंता संजय शर्मा ने बताया कि शहीद स्मारक, क्रांति से जुड़ा स्मारक है। इस पर विस्तार से रिपोर्ट कर चरणबद्ध काम होगा। उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को टेंडर किया जाएगा।क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि पर्यटन विभाग के लिए 3.12 करोड़ रुपये शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण के लिए अवमुक्त हो गए हैं। टेंडरिंग प्रक्रिया को अमल में लाया जा रहा है।
नए साल पर नए रंग में दिखेगा शहीद स्मारक
loading...