फतेहपुर 27 अप्रैल। ग्राम घरवासीपुर निवासी तथा अन्नपूर्णा मंदिर मेरठ में पुजारी कृपा शंकर द्विवेदी व श्रीमति कलावती की सुपुत्री आयु0 शालिनी देवी का शुभ विवाह गत 25 अप्रैल की रात्रि को फतेहपुर गेस्ट हाउस राधानगर में हर्ष और उल्लासपूर्ण वातावरण के बीच गजनेर, कानपुर निवासी श्रीमति उर्मिला एवं श्री कन्हैया लाल तिवारी के सुपूत्र चि0 शुभम तिवारी के साथ संगीत की मधुर लहरियों के बीच सम्पन्न हुआ। अन्नपूर्णा ट्रस्ट एवं मदिर के संस्थापक श्री ब्रजभुषण गुप्ता मजीठिया बोर्ड यूपी के सदस्य आॅनलाईन न्यूज चैनल ताजाखबर.काॅम के चेयरमेन राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय समाजसेवी संगठन आरकेबी फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अंकित बिश्नोई कौमी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गुप्ता ऐल्फा, अन्नपूर्णा हाॅस्पिटल के कोषाध्यक्ष अनिल सिंहल, आॅल इंडिया न्यूज पेपर्स एसोसिएशन आईना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दैनिक केसर खुशबू टाईम्स के सम्पादक रवि कुमार बिश्नोई द्वारा तिवारी व दिवेदी परिवार को अपनी बधाई देते हुए शुभम व शालिनी के खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना की गयी है। आये अतिथियों का स्वागत विनोद, प्रमोद, संतोष, मनोज, विजय, अजय, सुशील, अभिषेक, रितेश, धन्नजय, शिवम, सत्यम एवं समस्त द्विवेदी परिवार ने किया।
शालिनी व शुभव विवाह सम्पन्न
loading...