Sunday, February 16

शर्मनाक: ओटी में वॉर्ड बॉय बनाया करता था महिलाओं की आपत्तिजनक वीडियो

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 27 मई (प्र)। एलएलआरएम मेडिकल से बेहद शर्मसार करने वाली खबर सामने आयी है। जिसमें एक वॉर्ड बॉय ऑपरेशन थियेटर में लायी जाने वाली महिलाओं की आपत्तिजनक वीडियो बनाया करता था। आरोप है कि वह अरसे से इस प्रकार की हरकत कर रहा था, लेकिन ऑपरेशन थियेटर में लायी जाने वाली महिलाओं की वीडियो इतनी सावधानी से बनाया करता था कि उसके इस शर्मनाक कृत्य की भनक किसी को लगी नहीं। लेकिन अपराधी कितना ही शातिर भले ही क्यों ना हो एक ना एक दिन वो पकड़ा ही जाता है। ऐसा ही मेडिकल की ओटी में बतौर वार्ड बॉय ड्यूटी करने वाले शास्त्रीनगर निवासी शुभम के साथ भी हुआ।

हुआ यूं कि एक युवती को ऑपरेशन के लिए ओटी में लाया गया। आरोप है कि वॉर्ड बॉय उसकी भी वीडियो बनाने लग गया, लेकिन उसकी यह हरकत युवती से छिपी नहीं रह सकी। उसने ऑपरेशन थियेटर के स्टॉफ की मदद से अपने परिजनों को बुलाया। उसने वॉर्ड बॉय की करतूत की जानकारी परिजनों को दी तो उनके गुस्से का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा वॉर्ड बॉब भी समझ चुका था कि उसके कृत्य की भनक युवती के परिजनों को लग चुकी है और उसने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन युवती के परिजनों ने इस वॉर्ड बॉय को दबोच लिया। उसकी जमकर ठुकाई की गयी। जमकर हंगामा हुआ। हंगामे की सूचना पर कैंपस में गश्त पर निकली फैंटम मौके पर जा पहुंची आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। आरोपी के मोबाइल में एक लड़की की वीडियो भी मिली। उसको लेकर थाना पहुंच गए। इस बीच आरोपी वॉर्ड बॉय की करतूत और उसके पकड़े जाने की जानकारी जब उसके परिवार को लगी तो बताया जाता है कि उसकी मां थाना मेडिकल उसको छुड़ाने को जा पहुंची। लेकिन मेडिकल पुलिस आरोपी के प्रति किसी प्रकार की रियायत बरतने के मूड में नहीं थी। उम्मीद की जा रही थी कि आरोपी के खिलाफ तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में लिखा पढ़ी की जाएगी, लेकिन युवती के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देने से ही मना कर दिया। जिसके चलते पुलिस को बाद में आरोपी को शांति भंग के आरोप में जेल भेजना पड़ा।

छह माह पूर्व नौकरी
यह भी जानकारी मिली है कि महिला मरीजों के आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले शुभम की छह माह पूर्व ही एलएलआरएम मेडिकल में नौकरी लगी है। वहीं दूसरी ओर मेडिकल सूत्रों ने जानकारी दी है कि यह घटना शुक्रवार की है। एक युवक को भीड़ पीट रही थी। उस पर लड़की का वीडियो बनाने का आरोप था। संभवतः वह युवक पर्चा काउंटर पर किसी युवती की वीडियो बना रहा था, हालांकि पुलिस ने ओटी में लायी गयी युवती की वीडियो बनाए जाने की जानकारी दी है।

Share.

About Author

Leave A Reply