विवाह सूत्र में बंधे शशांक व रजनी

0
588

नई दिल्ली 27 अप्रैल। श्रीमति नीता करनवाल के सुपूत्र चि0 शंशाक करनवाल का शुभविवाह गत 25 अप्रैल को ग्रीन लांउस अग्रवाल सिटी माॅल रोड, प्रीतम पुरा नई दिल्ली में श्रीमति एवं श्री खुशहाल सिंह की सूपुत्री रजनी के संग हर्ष और उल्लास पूर्ण वातावरण में धुमधाम से सम्पन्न हुआ। श्रीमति किरन बिश्नोई, सीमा अग्रवाल, निशि गोयल, मजीठिया बोर्ड यूपी के सदस्य, आॅनलाईन न्यूज चैनल ताजाखबर.काॅम के चेयरमेन श्री अंकित बिश्नोई, वीनित अग्रवाल राजीव लोचन गोयल, दैनिक केसर खुशबू टाईम्स के सम्पादक व राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय समाज सेवी संगठन आरकेबी फांउडेशन के संस्थापक रवि कुमार बिश्नोई आदि द्वारा शंशाक व रजनी के खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए दोनों परिवारों को अपनी बधाई दी गयी आये अतिथियों का स्वागत शलभ सहित परिवार जनों के द्वारा किया गया।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here