मेरठ 26 सितंबर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आज कमिश्नरी चैराहे पर संजय लीला भंसाली द्वारा निदेशित फिल्म में महासती क्षत्राणी पदमावती के चरित्र चित्रण को गलत रूप से प्रस्तुत करने को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका और एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि संजय लीला भ्ंासााली द्वारा निर्देशित फिल्म पदामवती क्षत्रिय के गौरवशाली इतिहास पर बनाई है जिसमे महाराणा पदमिनी का चरित्र चित्रण जिस प्रकार किया गया है वो सत्य से बहुत अलग है और हिंदुओं के गौरवशाली इतिहास का मजाक बनाया है। पुतला फूंकने वालों में विमल , सागर, निशांत, तेजबहादुर, ठाकुर चर्चित, सौरभ चैहान, अमन, नेमू पंडित आदि मौजूद रहे।
loading...