मेरठ 24 नवंबर। एक न्यूज चैनल के एंकर द्वारा रसूल-ए-खुदा की बीवी और उनकी बेटी की शान में गुस्ताखी करने के विरोध में आज शिया समुदाय के सैकड़ो लोगों ने घंटाघर पर विरोध प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान शिया समुदाय के लोगों ने घंटाघर से जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एक प्रार्थना पत्र एसएसपी मंजिल सैनी को सौंपा और इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि न्यूज एंकर ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और देश की अखंडता को तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान एसएसपी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। इस दौरान घंटाघर सहित अन्य जगह जाम भी लग गया।
loading...