मेरठ 19 जून। शिव सेना के स्थापना दिवस पर शिव सेना ईकाई मेरठ द्वारा जिला प्रमुख दिनेश कुमार सिंहल व महानगर महानगर प्रमुख डाॅ. अशोक कुमार त्यागी के संयुक्त नेतृत्व में कमिश्नरी पार्क पर सदस्यता शिविर का आयोजन किया गया। पश्चिम उप्र प्रमुख धमेन्द्र तोमर ने सदस्यता शिविर का उदघाटन किया। इस मौके पर पवन गिरी, विनित जैन, अर्पित सिंहल, योगेश कौशिक, शिव महरौल, प्रवेश रोहटा, हिमांशु, आकाश, शुभम, कुलदीप, प्रेम शंकर, प्रदीप, मनोज, कपिल, राजन, धर्मपाल, राम खेलावन, दीपक, हरीश, रोहताश आदि मौजूद रहे।
loading...